Police Action : हैरोइन, नशीली गोलियों व ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:57 AM (IST)

जगराओं : 'ड्रग्स पर वार' के तहत आज थाना सदर जगराओं पुलिस द्वारा हैरोइन, नशीली गोलियां और ड्रग मनी सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने की सूचना है। थाना सदर के सब-इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह के अनुसार वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ संदिग्ध लोगों की चैकिंग के संबंध में गांव डल्ला में मौजूद थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक तस्कर गांव नवां डल्ला के पास नशे सहित घूम रहा है तथा ग्राहकों की ताक में है।
पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी सुखविन्द्र सिंह उर्फ सलीम पुत्र गुरदित्त सिंह निवासी जगराओं को गांव नवां डल्ला के पास से 8 ग्राम हैरोइन व 40 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया। उससे 1300 रुपए की ड्रग मनी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर जगराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।