पुलिस के हत्थे चढ़ा Drug Smuggler, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:58 PM (IST)
मोगा (आजाद) : जिला पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को काबू किया है। जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि नशों के खिलाफ चलाई मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब नारकोटिक सैल मोगा ने अढ़ाई किलो अफीम व गाड़ी सहित एक तस्कर को काबू किया है।
नारकोटिक ड्रग सैल मोगा के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रताप सिंह तथा थानेदार सतनाम सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो उनको गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि हरपाल सिंह निवासी गांव सेखा कलां बठिंडा अफीम बेचने का धंधा करता है तथा आज भी वह अपनी कार पर भारी मात्रा में अफीम लेकर बधनीकलां इलाके में आया है तथा दाना मंडी बधनीकलां में अपनी कार में बैठकर ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने छापामारी करके हरपाल सिंह को दबोच लिया।
मौके पर आरोपी की तलाशी लेने पर उससे लाखों रुपए मूल्य का अढ़ाई किलो अफीम बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना बधनीकलां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रताप सिंह तथा थानेदार सतनाम सिंह ने बताया कि कथित तस्कर को पूछताछ करने के बाद आज माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि कथित तस्कर से पूछताछ की जा रही है कि उक्त अफीम कहां से लेकर आया था तथा अन्य कौन से इ लाके में सप्लाई करनी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here