पंजाब के नशा तस्कर हिमाचल में गिरफ्तार, युवती समेत चार काबू, हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 07:59 PM (IST)

पंजाब डैस्क : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने पंजाब के 4 नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 25.19 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पंजाब के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, गग्गल थाना पुलिस टीम नियमित नाकाबंदी अभियान चला रही थी। इस दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 25.19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कार में सवार चारों लोग पंजाब के बटाला के रहने वाले पाए गए। गिरफ्तार आरोपियों में एक युवती भी शामिल है, जिसकी सगाई पहले ही हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशा पंजाब से हिमाचल लाकर यहां खपाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तुरंत सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि ये लोग नशा तस्करी के पुराने नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस उनके मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।