Instagram Influencers और पंजाबी फिल्म अभिनेत्री को ED ने किया गिरफ्तार, पढ़ें..

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 03:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क : इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 40 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मशहूर इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और अभिनेत्री संदीपा विर्क (Sandeepa Virk) को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी 12 अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत हुई। अदालत ने संदीपा विर्क को 14 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने 12 और 13 अगस्त को दिल्ली और मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई संदीपा विर्क और उनके सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा थी। आरोप है कि उन्होंने झूठे दावे और गलत पहचान के जरिए लोगों से पैसे ऐंठे और धोखाधड़ी की।

PunjabKesari

पंजाब कनेक्शन

इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर संदीपा विर्क का पंजाब के कनेक्शन भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला मोहाली के एक थाने में दर्ज एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि विर्क ने झूठे बहाने और गलत जानकारी देकर लोगों से लाखों रुपये वसूले है।

PunjabKesari

धोखाधड़ी का तरीका

संदीपा विर्क पर फर्जी तरीके से रियल एस्टेट संपत्तियां खरीदने और खुद को "hyboocare.com" नामक वेबसाइट की मालिक बताने का आरोप है। यह वेबसाइट FDA-स्वीकृत ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने का दावा करती थी। लेकिन जांच में पाया गया कि वेबसाइट असल में अप्रूव्ड में ही नहीं थी, उसके उत्पाद भी नकली थे, वेबसाइट पर यूजर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं थी, पेमेंट गेटवे लगातार फेल हो रहा था और उसका कोई सोशल मीडिया अस्तित्व नहीं था।

PunjabKesari

कौन हैं संदीपा विर्क?

संदीपा विर्क खुद को अभिनेत्री और उद्यमी बताती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। संदीपा विर्क कनाडा और यूएई से इंटरनेशनल सर्टिफाइड कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं और हाल ही में उन्होंने ई-कॉमर्स पर अपना स्किनकेयर ब्रांड “HYBOO” लॉन्च किया था। उन्होंने नदिरा बब्बर के साथ थिएटर वर्कशॉप की है, कई म्यूजिक वीडियो, रैंप शो, प्रिंट विज्ञापन और 50 से ज्यादा कपड़ों के ब्रांड कैटलॉग किए हैं। वह पंजाबी फिल्म Gun & Goal में लीड रोल में भी नजर आ चुकी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News