Punjab : पुलिस को मिली कामयाबी,  लाखों की ड्रग मनी सहित कार सवार नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:52 PM (IST)

मोगा  :  मोगा पुलिस ने लाखों के चूरा-पोस्त तथा ड्रग मनी सहित एक कथित तस्कर को काबू किया है। जानकारी अनुसार  गुप्त सूचना के आधार पर मैहमेवाला रोड पर की गई नाकाबंदी दौरान एक सामने से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार को रोका तथा जब पुलिस पार्टी ने कार चालक से उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम परमजीत सिंह निवासी फिरोजपुर हाल आबाद बुक्कनवाला रोड मोगा बताया। पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की चैकिंग की, तो कार में से 3 गट्टे तथा कार की डिक्की में 2 गट्टे चूरा-पोस्त के गट्टों का वजन किया, तो वह 1 क्विंटल था, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने कथित तस्कर के खिलाफ थाना सिटी मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस इसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। इसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के मोबाइल तथा सोशल मीडिया अकाऊंट के अलावा उसके बैंक खाते की भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच उपरांत कथित आरोपी की जायदाद संबंधी पूरी डिटेल बनाकर उसको फ्रीज करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखकर भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News