ड्रग सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हेरोइन सहित बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 03:01 PM (IST)
अमृतसर : काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर के हाथ बड़ी सफलता लगी है। इसे लेकर जानकारी देते हुए पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने फॉरवर्ड–बैकवर्ड लिंक पर तेजी से कार्रवाई करते हुए विदेशी तस्करों से जुड़े एक ड्रग सप्लाई मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल मैगजीन सहित, 5 जिंदा कारतूस और 3.90 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
प्रारंभिक जांच में इस नेटवर्क के तार विदेश में बैठे हैंडलर लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लखा और केंद्रीय जेल में बंद उसके सहयोगी दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों से जुड़े पाए गए हैं। इस संबंध में थाना SSOC, अमृतसर में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने और नार्को नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

