''चिट्टे'' ने एक और परिवार किया तबाह, घर के आंगन में लड़के ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 02:40 PM (IST)
तलवंडी साबो (मुनीश): नशे के खिलाफ अभियान चलाकर पंजाब सरकार भले ही नशे के खात्मे के रोज दावे कर रही है पर तलवंडी साबो उप-मंडल का गांव भागीवांदर अभी भी नशे की मार झेल रहा है। पिछले समय में उक्त गांव में नशे के कारण कुछ घरों के चिराग बुझने की खबरें अभी लोग भूले नहीं थे कि अब गांव भागीवांदर में 17 वर्षीय नाबालिग लड़के गुरप्रीत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह की 'चिट्टे' के ओवरडोज से मौत हो जाने की खबर सामने आई है।
मृतक युवक के ताया पूर्व पंच नाथ सिंह के अनुसार गुरप्रीत सिंह पिछले दो सालों से नशा कर रहा था और उसने अपने घर में सिरिंज से चिट्टे का ओवरडोज ले लिया, जिसे वह सहन नहीं कर सका और घर के आंगन में गिर पड़ा।

जब उन्होंने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो घर में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर जब तलवंडी साबो थाने के प्रमुख हरबंस सिंह मान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें नशे से किसी की मौत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो बनती कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

