नशे में रुल रही पंजाब की जवानी, सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीर
punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 01:39 PM (IST)

कपूरथला: पिछले काफी समय से राज्य में नशे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा वीडियो जिला कपूरथला का सामने आया है, जिसमें एक युवक नशे की हालत में नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो कपूरथला के हमीरा इलाके का है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक किसी नशीली दवा का सेवन कर रहा है। इस दौरान युवक ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहा है और उसके हाथ-पैर कांपते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक जिला पुलिस प्रशासन का कोई पक्ष सामने नहीं आया है।