पंजाब सरकार का नशे के खिलाफ नया Plan, अब 2 से 4 मई तक...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार नशे को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। अब राज्य सरकार ने 'नशा मुक्ति यात्रा' शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत राज्य के हर गांव और वार्ड में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नशे के खिलाफ एकजुट लड़ाई का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर 2 से 4 मई तक सभी जिलों में बैठकें होंगी और 7 मई से हर गांव और वार्ड में जनसभाएं होंगी। गांव के सरपंच, पुलिस और प्रशासन मिलकर अभियान चलाएंगे। इस मुहिम में विलेज डिफेंस कमेटी शहरों में कमान संभालेगी