Punjab: नशे में धुत युवकों ने अस्पताल कर्मचारी पर किया हमला, जमकर चले लात-घुसे

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 07:36 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास मित्तल, कांसल): बीती देर रात यहां सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए तीन युवकों द्वारा वार्ड अटेंडेंट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर शराबी हालत में उक्त युवकों ने पहले अस्पताल की एक स्टाफ नर्स के साथ बदतमीजी की, जिससे मामला बढ़ गया। अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

घटना से संबंधित जानकारी देते हुए अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट अवतार सिंह, निवासी फम्मणवाल, ने बताया कि यह घटना बुधवार रात लगभग साढ़े 8 बजे की है, जब तीन युवक नशे की हालत में अस्पताल आए और दावा करने लगे कि उन्होंने शराब पी है और छाती में जलन की शिकायत होने पर वे इलाज करवाने आए हैं।

वार्ड अटेंडेंट के अनुसार, उक्त युवकों ने इलाज के बावजूद अस्पताल की स्टाफ नर्स के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, और जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो गुस्से में आए युवकों ने उन पर घुसे-मुक्कों से हमला कर दिया। इसके उपरांत हमलावर अस्पताल से भाग गए। पीड़ित अवतार सिंह ने बताया कि हमले में उनकी नाक की हड्डी और दांतों पर गंभीर चोटें आई हैं।

मामले के संबंध में पुलिस को सूचित कर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। भवानीगढ़ थाना के एसएचओ, इंस्पेक्टर मलविंदर सिंह, ने बताया कि पुलिस को अस्पताल के अंदर हुई घटना से संबंधित शिकायत मिली है, जिस आधार पर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma