DSP मनदीप कौर का पड़ गया पंगा, कहा- लोगों ने मेरा जूड़ा खींचा, मामला और भड़का

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:35 PM (IST)

नाभा (राहुल) : नाभा में किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए। इस दौरान नाभा की डीएसपी मनदीप कौर ने आरोप लगाया कि किसानों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनका जूड़ा भी फाड़ दिया। दरअसल, पिछले दिन चोरी हुई ट्रालियों को लेकर नगर काउंसिल की अध्यक्ष सुजाता चावला के पति पंकज पप्पू की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी दफ्तर के बाहर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस विरोध प्रदर्शन में चार यूनियनों ने भाग लिया, जिनमें भारतीय किसान यूनियन आज़ाद, भारतीय किसान यूनियन भटेड कलां और क्रांतिकारी यूनियन शामिल थीं।

किसानों ने मांग की कि पुलिस ने हल्की धाराएं लगाकर पंकज पप्पू को जमानत दे दी, और अब लगातार किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान डीएसपी मनदीप कौर अपने दफ्तर से बाहर निकलीं तो उनके और किसानों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए।

नाभा की डीएसपी मनदीप कौर ने मौके पर कहा कि मैंने किसानों को धरने से बिल्कुल भी नहीं रोका और वे धरना दे रहे थे। मैं उनसे बातचीत करने आई थी, और जब मैं गाड़ी लेकर जरूरी काम के लिए जाने लगी तो उन्होंने मेरी गाड़ी रोककर मेरे साथ खींच-तानी की और वर्दी को भी हाथ लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों ने मेरा जूड़ा भी फाड़ दिया। डीएसपी ने कहा कि बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ किसान नेता गमदूर सिंह ने कहा कि हम तो शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन डीएसपी ने हमारे साथ बदतमीज़ी की और हमारे ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस कार्रवाई के दौरान हमारे कपड़े फाड़ दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News