Punjab: रंगे हाथों पकड़ा गया DSP का रीडर, सरकारी गाड़ी से बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:36 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : जिले में डीएसपी के रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। मंगलवार दोपहर विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने भुच्चो मंडी सब-डिवीजन के डीएसपी रविंदर सिंह रंधावा के रीडर व गनमैन राज कुमार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रकम डीएसपी की सरकारी गाड़ी से बरामद की गई, जिससे मामले में डीएसपी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव कल्याण सुक्खा निवासी शिकायतकर्ता परमजीत कौर ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि कुछ समय पूर्व थाना नथाना में उसके पति और बेटों के खिलाफ झूठा लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज किया गया था। एसएसपी को दी गई लिखित शिकायत के बाद इसकी जांच डीएसपी रविंदर सिंह रंधावा को सौंपी गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी दौरान डीएसपी का रीडर और प्रिंसिपल सिक्योरिटी अफसर (पीएसओ) होने का दावा करने वाले राज कुमार ने मामले में राहत दिलाने के नाम पर डीएसपी के हवाले से 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। बाद में सौदा 2 लाख में तय हुआ।
मंगलवार को शिकायतकर्ता द्वारा पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपये देने के समय विजिलेंस टीम ने पहले से जाल बिछाकर राज कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई राशि डीएसपी की सरकारी गाड़ी से मिली है, जबकि पैसे लेने के समय डीएसपी स्वयं कार्यालय में मौजूद थे। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और यदि डीएसपी की भूमिका सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here