ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पतालों को डी.सी. ने जारी किए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 04:27 PM (IST)

जालंधर:  कोरोना महामारी के प्रतिदिन रफ्तार पकड़ने के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की गंभीर कमी हो गई है। इसी के चलते सरकारी व निजी अस्पतालों को इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए जालंधर के डी.सी. घनश्याम थोरी ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। 

जानकारी के अनुसार उन्होंने निजी अस्पतालों व उद्योगों से पी.एस.ए. तकनीक आधारित ऑक्सीजन प्लांट लगाने की निर्देश दिए हैं। इस तकनीक से कोरोना के कारण हो रही मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा। उनका लक्ष्य मेडिकल ऑक्सीजन के संतुलित उपयोग को बढाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन कोविड मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने निजी अस्पतालों को चुनिंदा सर्जरी से बचने और जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन इस्तेमाल करने की निर्देश दिए हैं। डी.सी. ने ऑक्सीजन प्लांट के निर्देश इसलिए दिए हैं ताकि जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News