रंजीत सागर डैम के मुख्य द्वार के पास धंसी सड़क

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 02:43 PM (IST)

जुगियाल/सुजानपुर (स्माइल/ज्योति) : पठानकोट से धार को जाने वाले मार्ग पर वाले उचा थड़ा गांव के समीप अचानक 15 से 20 फुट सड़क धंस(क्षतिग्रस्त)  गई जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है । इस पर डैम के अधिकारियों ने लोगों की समस्या को देखते हूए सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है ।


गौरतलब है कि सड़क जहां से क्षतिग्रस्त हुई है वहां से रंजीत सागर डैम का मुख्य दुआर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News