पंजाब भर में चालान भरने को लेकर लागू होने जा रहा नया System, आ गई अहम खबर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:50 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में चालान भरने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब चालान ऑनलाइन भरे जा सकते हैं और इसके लिए मोहाली जिले से ई-कोर्ट की सुविधा जल्द शुरू की जा रही है। दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को इसे शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। यदि मोहाली में ई-कोर्ट का प्रयास सफल रहा तो फिर राज्य के अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक एक जनहित याचिका में हाईकोर्ट से मांग की गई थी कि पंजाब को नेशनल वर्चुअल कोर्ट प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ा जाए, ताकि ट्रैफिक चालानों का निपटारा ऑनलाइन तरीके से किया जा सके। याचिका में कहा गया था कि अब ई-चालानों की संख्या बढ़ रही है और चालान भरने के लिए लोगों को अभी भी अदालतों या सरकारी कार्यालयों में उपस्थित होना पड़ता है। याचिका में तर्क दिया गया कि हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में नेशनल वर्चुअल कोर्ट पोर्टल पहले से लागू है। इससे लोग छोटे चालानों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

पंजाब में इस देरी को समझ से परे बताते हुए पूरे राज्य में इस व्यवस्था को लागू करने की मांग की गई है। अदालत को बताया गया कि पंजाब में ट्रैफिक चालानों के लिए वर्चुअल कोर्ट प्रणाली को पूरी तरह लागू करने में लगभग 3 सप्ताह का समय लगेगा। अदालत ने स्पष्ट किया कि पहले मोहाली में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाना चाहिए, उसके बाद इसे पूरे पंजाब में लागू किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News