जालंधर में धड़ाधड़ काटे जा रहे E-Challan, रहें Alert
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:20 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के प्रमुख चौक पर ई-चालान शुरू कर दिए गए हैं। हर दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ 300 के करीब ई-चालान जारी किए जा रहे हैं। इसे लेकर एडीसीपी (ऑपरेशंस एंड सिक्योरिटी) विनीत कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ई-चालान सिस्टम शुरू होने के बाद करीब 14 दिनों में ही 4,000 से अधिक चालान काटे जा चुके हैं। इस दौरान रेड लाइट जंप करने के सबसे अधिक चालान किए गए हैं।
एडीसीपी ने बताया कि आई.टी.एम.एस. (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत लगाए गए अत्याधुनिक कैमरे गलत दिशा में गाड़ी चलाने या जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन रोकने जैसी गलतियों को भी पहचानने में सक्षम हैं। लेकिन फिलहाल सिर्फ रेड लाइट जंप करने का चालान ही किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

