चंडीगढ़ में अब इन सड़कों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा, शुरू हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (अधीर रोहाल, आशीष रामपाल): नियमों के खिलाफ शहर की प्रतिबंधित सड़कों पर अब ई-रिक्शा अब नहीं चल पाएंगे। इन ई-रिक्शा को रोकने का अभियान शुरू कर दिया गया है। नियमों के तहत ई-रिक्शा के लिए शहर की कई सड़कें प्रतिबंधित हैं, लेकिन फिर भी चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शों को हटाना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने सबसे पहले जीरकपुर से चंडीगढ़ वाली सड़क से ई-रिक्शों को हटाना शुरू किया है। इस सड़क पर ई-रिक्शा न चलाने के लिए कार्रवाई के साथ सूचना देने के लिए बोर्ड भी लगा दिए हैं।

स्टंट ट्रांस्पोर्ट अथारिटी (एस.टी.ए.) द्वारा दिए गए लाइसेंस में कुछ प्रतिबंधित सड़कों पर ई-रिक्शा चलने की इजाजत नहीं थी, लेकिन ये फिर भी चल रहे हैं। ई-रिक्शा का वी-वन, टू और वी-7 सड़कों पर चलाना प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित सड़कों पर ई-रिक्शा का मसला स्टंट रोड सेफ्टी कमेटी की बैठकों में भी कई बार आ चुका है। बैठकों में ई-रिक्शा को इन प्रतिबंधित सड़कों से हटाने को लेकर पहले भी निर्देश दिए गए थे। अब इन आदेशों पर अमल करते हुए सबसे पहले जीरकपुर से चंडीगढ़ की जाने वाली वी-वन सड़क से इन ई-रिक्शा को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

स्पीड कम, व्यस्त सड़क पर बन रहे जाम की वजह

नेशनल हाइवे होने की वजह से जीरकपुर से चंडीगढ़ आने वाली सड़क पर पूरे दिन भारी ट्रैफिक रहता है। ये सड़क पहले से प्रतिबंधित लेकिन ये ई रिक्शा फिर भी चल रहे थे। इन ई रिक्शा की स्पीड कम होने की वजह से लाइट प्वाइंट से लेकर सड़क पर बाकी वाहनों के लिए अवरोध पैदा कर रहे हैं। इस वजह से ट्रैफिक का प्रैशर भी सड़क पर बढ़ गया था। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने सबसे पहले इस सड़क से इन ई रिक्शा को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

चालान के बाद जब्त किए जाएंगे ई-रिक्शा

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जीरकपुर जाने और आने वाली सड़क के दोनों तरफ ई-रिक्शा न चलाने के बोर्ड लगा दिए हैं। जीरकपुर से चंडीगढ़ की सीमा में आते ही रायपुर खुर्द एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट पर और चंडीगढ़ की ओर से सैक्टर-28/31 से जीरकपुर की तरफ जाने वाले बस स्टाप के पास बोर्ड लगाए गए हैं। दोनों तरफ से चलने वाले ई-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस फिलहाल इस सड़क पर चलने से रोक रही है। आने वाले दिनों में प्रतिबंधित सड़क पर चलने वाले इन ई रिक्शा के चालान करके जब्त भी किए जा सकते हैं।

रोड सेफ्टी कमेटी में भी उठ चुकें हैं सवाल

ई-रिक्शा के प्रतिबंधित सड़कों पर चलने और बढ़ती संख्या पर जिला रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में भी सवाल उठ चुके हैं। ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या रोकने के लिए हर साल तय संख्या में ही लाइसैंस देने की बात भी सामने आई थी। पिछले साल जून में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा मामला उठाए जाने के बाद कमेटी के चैयरमेन और तत्कालीन डी.सी. विनय प्रताप सिंहने ट्रैफिक पुलिस और एस.टी.ए. को मिल डिटेल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। बैठक में मसले पर विनय प्रताप ने ई-रिक्शा के चलने वाले रूटों को चिन्हित कर प्रतिबंधित सड़कों पर चलने से रोकने की रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए थे।

इन सड़कों पर है प्रतिबंध

वी-1: अन्य शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें ।
वी-2: मध्य मार्ग-हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट
से पी.जी.आई। दक्षिण मार्ग-चितकारा स्कूल के पास सैक्टर 25-14 की सैक्टर 27-28 तक जाने वाली सड़क । जन मार्ग- सैक्टर 42-43 चौक से लेकर सैक्टर 9-10 के आखिरी छोर तक । हिमालय मार्ग- सैक्टर 43-44 चौक से विज्ञान पथ तक। उत्तर मार्ग-नया गांव बैरियर से सुखना तक बंद की गई सड़क। पूर्व मार्ग-सैक्टर 29-31 चौक से ट्रांस्पोर्ट लाइट प्वाइंट।
वी-7: फुटपाथ और साइकिल ट्रैक।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News