चंडीगढ़ में Firing: युवक को गोलियों से भूना, क्रेटा सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 07:24 PM (IST)
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में देर शाम सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सेक्टर-26 टिंबर मार्केट के पास गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। क्रेटा कार में सवार कुछ बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर शाम युवक अपनी कार से जा रहा था कि तभी अचानक क्रेटा कार उसके सामने आकर रुकी। कार से उतरे या कार के अंदर ही बैठे बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हमले में युवक को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा। हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलें में गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस की मदद से PGI चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके को घेरकर सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं। पुलिस ने CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

