Punjab: मेयर बनने से पहले शहर वासियों को बड़ा झटका
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 03:07 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के अमृतसर में मेयर बनने से पहले शहर वासियों को बड़ा झटका लगने की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि शहर के विकास कार्यों के लिए करोड़ों के 3 ई-टेंडर रद्द कर दिए गए हैं। शहर के विकास को लेकर इन 3 बड़े टेंडरों का काम शुरू हो पाएगा इस बारे अब कुछ नहीं कहा जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है।
इन ई-टेंडरों में दरबार साहिब की तरफ जाने वाले 4 रेडियल्स रोड उसके साथ लगती बिल्डिंग पर फसाद वर्क और वॉल्ड सिटी में सड़कें-गलियां और मार्केट बनाने के विकास कार्य शामिल हैं जोकि 43.40 करोड़ रुपए लागत के हैं। सेंट्रल हलका में सड़कों के विकास कार्य को लेकर 7 दिसंबर को 49.41 करोड़ रुपए की लागत से टेंडर लगाया गया था। लेकिन निगम चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो गई और बंद हो गया। वहीं तीसरा टेंडर नॉर्थ और ईस्ट में सड़कें-मार्केट व गलियां बनाने को लेकर 21.28 करोड़ का था, जो बीते 23 दिसंबर को लगाया गया। तीनों ई-टेंडर कुछ समय तक निगम की वेबसाइट पर अपलोड रहे लेकिन कुछ समय बाद ही इन्हें रद्द कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here