भूकंप की दहशत से लुधियाना वासी बेहाल, सड़कों पर गुजारी रात

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 11:12 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): भूकंप तो हिमाचल के कुछ हिस्सों में आया है लेकिन स्थानीय नगरी में रात के 2.30 बजे के करीब भूकंप आने की ऐसी दहशत फैली कि हैबोवाल कलां समेत लुधियाना के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले वासी एकदम से घरों में से बाहर निकल कर सड़कों पर उतर आए। एक-दूसरे को मोबाइल व फोन पर भूकंप आने की सूचना देते रहे तथा सारी रात ही सड़कों पर गुजारी। यह दहशत सुबह के 4 बजे तक शहर वासियों में बरकरार रहीं। उसके बाद लोग सहमे-सहमे अपने घरों में लौटे व नींद पूरी की। 

दर्जनों इलाकों में बिजली रही गुल
बारिश शुरू होते ही पावर कॉम के फ्यूज उड़ गए जिससे महानगरी के दर्जनों इलाकों में बिजली गुल होने से ब्लैक आऊट हो गया। लगातार कई घंटे बिजली व पानी की सप्लाई प्रभावित रहने से इलाका निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाका निवासियों ने पावर कॉम की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी बिजली गुल होती है तब न तो बिजली विभाग का कोई अधिकारी व न ही कोई कर्मचारी सुनवाई करने को तैयार होता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News