पंजाब में दिनदहाड़े डॉक्टर पर ताबड़तोड़ Firing, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:54 PM (IST)

मोगा (गोपी राउके/कशिश सिंगला/ग्रोवर/संजीव): पंजाब के मोगा ज़िले के कस्बा कोट इसे खां में उस समय दहशत फैल गई जब एक निजी अस्पताल में बैठे डॉक्टर अनिलजीत कांबोज (उम्र 55 साल) को दो अज्ञात युवकों ने दिनदिहाड़े गोलियां मार दीं।
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर कांबोज हरबंस नर्सिंग होम में अपने क्लीनिक में बैठे थे। तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर को दो से तीन गोलियां लगी हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद डॉक्टर को इलाज के लिए मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्लीनिक को अपने कब्जे में ले लिया। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
यह भी सामने आया है कि डॉक्टर अनिलजीत कांबोज को पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here