रजिस्ट्री का झंझट खत्म! अब सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे मिलेगी सुविधा
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 04:22 PM (IST)
जालंधर: पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नागरिकों के लिए एक और बड़ी सुविधा शुरू की है। अब राज्य में देश की पहली पारदर्शी संपत्ति पंजीकरण प्रणाली ‘ईज़ी रजिस्ट्री’ के जरिए लोग घर बैठे अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों की दफ़्तरों में दौड़-भाग कम करना और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना बताया गया है।
ईज़ी रजिस्ट्री के तहत नागरिक बस एक क्लिक में अपने डीड को पंजीकृत करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब तहसीलों या सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। वेबसाइट www.easyregistry.punjab.gov.in पर आवेदन करके 48 घंटे में ही ऑनलाइन रजिस्ट्री पूरी की जा सकती है।
सरकार ने कहा है कि इस नई व्यवस्था से सब-रजिस्ट्रार का एकाधिकार समाप्त हो गया है। अब कोई भी नागरिक अपने जिले के किसी भी सब-रजिस्ट्री कार्यालय से या घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक सुपर आसान शिकायत प्रणाली भी लागू की गई है। अगर किसी नागरिक से रिश्वत मांगी जाए या कोई अवैध मांग की जाए, तो वह व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से सीधे अपने डी.सी. तक शिकायत भेज सकता है।
मुख्य बातें:
-किसी भी सब-रजिस्ट्री कार्यालय में अपना डीड ऑनलाइन पंजीकृत करें।
-48 घंटे में पूरी प्रक्रिया पूरी।
-डीड तुरंत ऑनलाइन प्राप्त करें।
-अब तहसीलदार बेवजह आपत्ति नहीं उठा पाएंगे।
-किसी तरह की रिश्वत या अवैध मांग होने पर तुरंत व्हाट्सएप शिकायत करें।
सरकार ने इस पहल को भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। इसका मकसद तहसीलों की जटिल प्रक्रियाओं को सरल करना और जनता को परेशानी से मुक्त करना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

