मोहाली में मशहूर सोसायटी के मालिक की संपत्ति को ED ने किया अटैच

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 02:22 PM (IST)

मोहाली: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) द्वारा  मोहाली की एक सोसायटी के मालिक की 54.16 लाख रुपए को केस के साथ अटैच कर दिया गया है। ई.डी. द्वारा इस संपत्ति को सीज किया गया है। मोहाली में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज होने के बाद ई. डी. ने उक्त कार्रवाई की है। 

दरअसल, सोसायटी के मालिक पर लोगों से धोखाधड़ी करने, प्लांट के नाम पर पैसे लेने और वापस न करने जैसे कई मामले दर्ज हैं। बाद में ई. डी. ने इस मामले पर कार्रवाई की थी। जांच में पता चला कि सोसायटी के मालिक ने करीब 3.17 करोड़ रुपए का घोटाला किया है।  गौरतलब है कि सोसायटी के मालिक को पंजाब पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में सितंबर में गिरफ्तार किया था। उसके साथ-साथ बेटे की भी गिरफ्तारी हुई थी। साल 2022 में भी पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ महीनों बाद उसे जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News