पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 11:45 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चल रहे बड़े प्रोजैक्ट की प्रोग्रैस रिव्यू की गई।
इस दौरान पी.पी.सी.बी. के अफसरों ने अब तक किए गए प्रयासों के चलते बुड्ढे नाले में प्रदूषण का लैवल डाऊन आने का दावा किया गया और साथ ही यह भी कह दिया गया कि अगर गोबर गिरना बंद हो जाए तो हालात में काफी सुधार आ जाए। इस पर गवर्नर ने मीटिंग में मौजूद नगर निगम के अलावा सीवरेज बोर्ड, ड्रेनेज विभाग व ग्लाडा के अफसरों को निर्देश दिए कि बुड्ढे नाले में गोबर गिरने से रोकने पर जोर दिया जाए जिसके लिए पहले डेयरी मालिकों को जागरूक किया जाए और फिर भी हालात में सुधार न होने पर चालान काटने के लिए बोला गया है।
नए बायो गैस प्लांट चालू होने के बाद ही हो पाएगा समस्या का समाधान
बुड्ढे नाले में गोबर गिरने से रोकने के लिए नए बायो गैस प्लांट चालू होने तक इंतजार करना पड़ सकता है, क्याेंकि इस समय सिर्फ हंबड़ा रोड पर ही एक प्लांट लगा हुआ है जिसकी कैपेसिटी कम है और ताजपुर रोड पर प्लांट नहीं लगाया गया। हालांकि नगर निगम द्वारा गोबर डम्प करने के लिए प्वाइंट मार्क किए गए हैं और गोबर की लिफ्टिंग के लिए प्राइवेट ठेकेदार की नियुक्ति भी की गई है लेकिन ज्यादातर डेयरी मालिकों द्वारा पानी के साथ ही गोबर को बहाया जा रहा है जिससे ई.टी.पी. भी सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के नाम पर हंबड़ा रोड व ताजपुर रोड पर नए बायो गैस प्लांट लगाने की योजना तो काफी देर पहले ही मंजूर हो गई है लेकिन उस पर ग्राऊंड पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया जिस प्रोजैक्ट को चालू करने के निर्देश भी गवर्नर द्वारा मीटिंग में दिए गए हैं।