बाढ़ के बीच पंजाब के साथ डटकर खड़े रहने वाले सोनू सूद को ED ने भेजा सम्मन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 01:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बाढ़ जैसी मुश्किल घड़ी में पंजाब के साथ डटकर खड़े होने वाले सोनू सूद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता सोनू सूद को एक कथित गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 24 सितंबर को पेश होने का समन भेजा है।
अधिकारियों के अनुसार, 52 वर्षीय सूद को अगले हफ्ते पेश होकर 1xBet नामक प्लेटफॉर्म से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। फिलहाल सोनू सूद पंजाब में हैं और अपनी बहन मालविका के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह जांच उन कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों और निवेशकों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि 1xBet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी ऐप है, जो पिछले 18 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है। इसके ग्राहकों को हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाने की सुविधा मिलती है और यह ऐप व वेबसाइट 70 भाषाओं में उपलब्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here