Punjab : परीक्षाओं के बीच शिक्षा विभाग की परीक्षा केंद्रों में दबिश, मौके पर मच गई खलबली

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 11:26 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की अंग्रेजी और 12वीं कक्षा की इकनामिक की परीक्षा हुई। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी हरभगवंत सिंह के नेतृत्व में 9 टीमों ने 27 केंद्रों की चैकिंग की। जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षाओं में कहीं भी नकल की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्पष्ट किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 10वीं के कुल 230 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि कक्षा 12वीं में 861 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें पूरी तत्परता के साथ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच कर जांच कर रही हैं। यदि कहीं भी कोई फर्जी खबर मिलती है तो संबंधित केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने कहा कि अब तक हुई परीक्षाएं पूरी शांति व नकल रहित सम्पन्न हुई है। विभाग पूरी लगन से काम कर रहा है। उधर जिला स्तरीय परीक्षा कंट्रोल इंचार्ज सुखपाल सिंह ने बताया कि परीक्षाओं को सुचारू ढंग से करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह के नेतृत्व में टीमें पूरी मेहनत से काम कर रही हैं और आने वाले समय में भी इसी तरह नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए काम किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News