शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की मैनेजमेंट को लगाई फटकार, जारी की ये सख़्त हिदायत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 02:53 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना, सुखपाल): सीबीएसई /आईसीएसआई और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधी प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थियों को कुछ मैनेजमेंट की तरफ से प्राइवेट प्रकाशकों की किताबें लगाने पर शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के समूह प्राइवेट स्कूल मुखियों समेत मैनेजमैट को फटकार लगाई गई है। 

ये हिदायतें की गई जारी 
शिक्षा विभाग पंजाब के डायरैक्टर की तरफ से समूह सी. बी. ऐस्स. ई /आई. सी. ऐस्स. ई. और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ संबंधी प्राइवेट स्कूलों की मैनेजमैंट और प्रिंसिपल को यह नोटिफिकेशन जारी किया है कि वह विद्यार्थियों को प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों की जगह सिर्फ़ एनसीआरटी /सी. आई. ऐस्स. सी. ई संबंधी बोर्ड की तरफ से मान्यता प्राप्त संस्थानों की प्रकाशित किताबें ही लगवाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News