सरकारी स्कूलों में हो रही चोरियों को रोकने की कवायद, शिक्षा विभाग ने लिया अहम फैसला

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 11:00 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सरकारी स्कूलों में बढ़ रही चोरियों की वारदातों को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बेहतरीन पहलकदमी करते हुए स्कूलों में चौंकीदार रखने को हरी झंडी दी है। फिलहाल सरकार की यह योजना राज्य भर के 2012 स्कूलों में शुरू होगी जिसके बाद इसमें बाकी स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा। सरकार के इस फैसले की प्रिंसीपलों ने भी प्रशंसा की है। शाहपुर स्मार्ट स्कूल के प्रिंसीपल डा. दविंद्र सिंह छीना ने कहा कि स्कूलों का कीमती समान चोरी होने से बचाने के लिए जो पिछली सरकारें नहीं कर सकीं। उसे मुखयमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने करके दिखा दिया है।

जिक्रयोग है कि सरकारी स्कूलों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, मानक और तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए, शिक्षा विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी स्कूलों को कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, एलईडी, स्मार्ट फोन, स्मार्ट बोर्ड, टैबलेट, सीसीटीवी, कैमरे, गैस सिलेंडर, मूल्यवान फर्नीचर और अन्य आवश्यक कार्यालय उपकरण प्रदान किए जाते हैं। लेकिन सरकारी स्कूलों में चौकीदारों की कमी के कारण ऐसे कीमती सामानों की चोरी की घटनाएं अक्सर हो रही हैं। कई स्कूल तो ऐसे हैं जिनमें कई बार चोरियां हो चुकी हैं लेकिन कभी भी पिछली सरकारों ने इस ओर गंभरीता से ध्यान नहीं दिया। लेकिन शिक्षा मंत्री बैंस के निदेर्शों के बाद विभाग द्वारा जारी स्कूलों की सूची के अनुसार सम्बंधित सीनियर सेकंडरी स्कूलों में छात्रों को प्रदान की जाने वाली कीमती वस्तुओं की सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों की संख्या 2012 हैं जिसमें लुधियाना के 189 स्कूल शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत स्कूल के लिए चौकीदार की व्यवस्था स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए विभाग स्कूल को चौकीदार के लिए 5 हजार रूपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। यदि किसी चौकीदार का कार्य संतोषजनक नहीं है, तो स्कूल प्रबंधन समितियाँ बिना किसी पूर्व सूचना के चौकीदार की सेवाएँ समाप्त करने और एक नई व्यवस्था की जायेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News