पंजाब के आदर्श स्कूल को लेकर बड़ी अपडेट, सरकार ने लिया ये फैसला

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:28 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब सरकार ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा में रहने वाले गांव चाउके के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस स्कूल के प्रबंधों की जिम्मेदारी अब एस.डी.एम. को सौंपी गई है। दो दिन पहले इस स्कूल को निजी भागीदारी के तहत चला श्री राधे कृष्ण सेवा समिति (रजि.) मानसा द्वारा हाथ पीछे ले लिए गए है।    

इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक गिरीश दयालन ने डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को पत्र जारी कर इस स्कूल का प्रबंधन एस.डी.एम. को सौंपने को कहा। जानकारी के अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्तर के इस आदर्श स्कूल का सारा खर्चा अब पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा। यहां आपको बता दें कि वर्तमान में इस स्कूल में पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक करीब 2000 बच्चे पढ़ते हैं।  

PunjabKesari

गौरतलब है कि इस स्कूल के प्रबंधों को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है। एक ओर जहां किसान संगठन उगराहां तथा स्कूल में पढ़ने वाले अभिभावकों के बच्चों और इसी स्कूल से निकाले गए कुछ अध्यापकों ने स्कूल प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया था, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का एक समूह तथा स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों का एक वर्ग प्रबंधन के पक्ष में उतर आया था, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच कई बार झड़पें भी हो चुकी थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News