शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने Students को लेकर स्कूलों को दिए ये आदेश
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़: देश में धार्मिक असहनशीलता के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा राज्य के स्कूलों में रोजाना की सुबह की सभा में आपसी-भाईचारे संबंधी बच्चों को जागरूक करने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के एक निजी स्कूल में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मंत्री बैंस ने कहा कि इससे देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा होता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब तो पहले ही गुरु साहिबानों द्वारा दिखाए गए आपसी-भाईचारे के मार्ग पर चलता है, परंतु फिर भी सोशल मीडिया और अन्य संचार साधनों के प्रभाव के कारण हमारे बच्चों में धार्मिक असहनशीलता न पैदा हो जाए, इसको रोकने के लिए पंजाब राज्य के स्कूलों में सुबह की सभा के दौरान अलग-अलग धर्मों की अच्छी बातों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने और सभी धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा देने के लिए जागरूक करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य में धार्मिक सौहार्द को और अधिक बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने इस संबंधी विभाग के अधिकारियों को हिदायतें जारी करने के भी आदेश दिए हैं।