शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने की नियुक्तियां, 25 सालों से खाली पडे थे यह पद

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 04:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): राज्य में खाली पड़े जिला भाषा अफसरों के पदों को भरने की मांग को पूरा करते हुए और राज्य भाषा एक्ट को सख्ती के साथ लागू करने के लिए पंजाब सरकार ने 15 जिलों में जिलों में भाषा अफसर तैनात किए हैं। परगट सिंह ने पंजाब सिविल सचिवालय पर स्थित अपने दफ्तर में भाषा अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। परगट सिंह ने सभी नए तैनात किए जिला भाषा अफसरों का स्वागत करते कहा कि पंजाब सरकार राज्य भाषा एक्ट को सख्ती के साथ लागू करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से जिला भाषा अफसरों की भर्ती नहीं हुई थी, जिस कारण 21 जिला भाषा अफसरों के पद खाली पड़े थे। उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री ने कहा कि राज्य भाषा एक्ट को भाषा विभाग ने ही जमीनी स्तर पर लागू करना है, जिसके लिए विभाग अब पूरी तरह तैयार है। विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी जिला दफ्तरों में अपेक्षित स्टाफ और सुविधाए मुहैया करवाई जाएं जिससे जिला भाषा अफसर सक्रियता से काम कर सकें।

परगट सिंह ने कहा कि पंजाब में खाली पड़े पदों को तुरंत भरने के लिए दूसरे विभागों से डैपूटेशन पर जिला भाषा अफसर लगाने के लिए विनय पत्र मांगे थे जिसके बाद विनय पत्रों की आलोचना करने के उपरांत 15 जिला भाषा अफसरों की तैनाती की गई और आज उन्हें स्टेशन अलॉट कर दिए गए। तैनात किए गए जिला भाषा अफसरों में से तेजिंदर कौर को मानसा, जसप्रीत कौर को कपूरथला, सुखमिंदर कौर को बठिंडा, मनजीत सिंह को फरीदकोट, रणजोध सिंह को संगरूर, संदीप शर्मा को लुधियाना, कंवरजीत सिंह को श्री मुक्तसर साहिब, किरपाल सिंह को बरनाला, जगदीप सिंह को फिरोजपुर, दविंदर सिंह को जालंधर, दविंदर सिंह बोहा को एस.ए.एस. नगर, भुपिंदर कुमार को श्री फतेहगढ़ साहिब, अजीतपाल सिंह को मोगा और अमृत सेतिया को तरनतारन में लगाया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News