बुजुर्ग को 22 हजार में पड़ा 1 केला!

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 02:41 PM (IST)

अमृतसरः बाजार में एक दर्जन केले आपको 50 से 70 रुपए में मिल जाएंगे, लेकिन हम जो आपको खबर बताने जा रहे हैं, उसमें बुजुर्ग को महज एक केले की कीमत 22 हजार 300 रुपए में चुकानी पड़ी। बुज़ुर्ग ने यह कीमत खुशी से नहीं बल्कि ठगी के रूप में चुकाई है।

मामला तरनतारन का है। दरअसल भजन सिंह पुरानी कचहरी में वकील को पैसे देने जा रहा था कि रास्ते में ही कुछ ठगों ने जान-पहचान होने की बात कह कर उसको बातों में उलझाकर उसकी जेब में से पैसे निकाल कर एक केला डाल दिया। जब तक बुजुर्ग को इस बात का एहसास होता उस समय तक शातिर ठग भाग चुके थे।

 

शातिर ठगों ने बुजुर्ग के सिर्फ पैसे की ही नहीं बल्कि उनके भरोसे की भी लूट की है। पंजाब में इस समय लूटपाट, गुंडागर्दी और अन्य बुराईयों का खूब बोलबाला है। अपराध रोकने में पुलिस भी बुरी तरह से फेल साबित हो रही है। शायद अपराधियों के दिलों में पुलिस का खौफ और कानून का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News