Jalandhar में फिर सजेगा चुनावी अखाड़ा, कांग्रेस, भाजपा तथा ''आप'' में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 11:00 AM (IST)

जालंधर : जालंधर वैस्ट में एक बार फिर से चुनावी सगर्मियां देखने को जल्द ही मिलेंगी क्योंकि जालंधर वैस्ट में उपचुनाव की तिथि का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है। 10 जुलाई को यहां मतदान होगा व 13 जुलाई को चुनाव परिणाम आएंगे। गौरतलब है कि यह सीट विधायक शीतल अंगुराल द्वारा त्यागपत्र देने से खाली हुई है। जैसे कि चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों तथा कार्यकर्त्ताओं में सरगर्मियां देखने को मिलती हैं, उसी तर्ज पर अलग-अलग पार्टियों के नेता टिकट के लिए जोर लगाना शुरू कर देंगे।

PunjabKesari

हालांकि अभी लोकसभा चुनाव को कुछ ही दिन बीते हैं कि दोबारा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। लोकसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन के बल पर पार्टी के नेता टिकट मांगेंगे। वैस्ट हलके में से इस बार कांग्रेस के नेता अश्विनी जंगराल जिन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को जिताने में जालंधर वैस्ट में अहम भूमिका निभाई थी। इसी तरह भाजपा में शामिल हो चुके शीतल अंगुराल भी भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के लिए जालंधर वैस्ट के हलका इंचार्ज महिंद्र भगत भी इस दौड़ में किसी से पीछे नहीं। ‘आप’, कांग्रेस तथा भाजपा में ही इस उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला उपचुनाव में देखने को मिल सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News