Lok Sabha Election के बाद इस तैयारी में चुनाव आयोग, डिप्टी कमिश्नरों को जारी हुए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 10:21 AM (IST)

पंजाब डेस्क: लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब स्टेट चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव, पंचायत समिति चुनाव संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने पंजाब राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटर सूचियों की तैयारी के लिए योग्य तिथि 01.01.2023 वाला डेटा बेस प्राप्त किया था जो पहले 31.12.2023 तक करवाए जाने थे। हालांकि प्रशासनिक कारणों के कारण व लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रक्रिया शुरू होने के कारण यह चुनाव नहीं हो सके।

अब पार्लियामेंट चुनाव खत्म हो चुके हैं। पंजाब में चुनाव आयोग द्वारा समूह डिप्टी कमिश्नरों-कम-जिला चुनाव अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी आम ग्राम पंचायत, पंचायती समिति या जिला परिषद चुनाव में उद्देश्य के तहत वोटर सूचियों योग्य तिथि 01.01. 2024 के संदर्भ में रिवाइज की जाएं। वोटर सूचियां रिवाइज करने के बाद आने वाले एक-दो महीने में किसी भी समय सूबे में ग्राम पंचायत चुनाव हो सकते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News