चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा,आचार संहिता नियमों के उल्लंघन मामलों में जब्त कीं करोड़ों रुपए की वस्तुएं
punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 06:04 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत अलग-अलग इन्फोर्समैंट टीमों की तरफ से राज्य में से 7 फरवरी तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में 396.03 करोड़ रुपए की कीमत की वस्तुएं जब्त की गई हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि निगरान टीमों ने 23.51 करोड़ रुपए की 41.39 लाख लीटर शराब जब्त की है। इसी तरह इन्फोर्समैंट विंगों की तरफ से 313.69 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद करने के अलावा 24.83 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी जब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1350 अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके इलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 3616 व्यक्तियों की शिनाखत भी की गई है, जिनमें से 2965 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है जबकि बाकियों पर भी जल्द मामला दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नजरिए से सी.आर.पी.सी. एक्ट की रोकथाम सम्बन्धी धाराओं के अंतर्गत 1869 व्यक्तियों को काबू किया गया है। डा. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार राज्य में कुल 3,90,275 लाइसैंसी हथियारों में से अब तक 3,78,496 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं जबकि, राज्य में 100 बिना लाइसैंस वाले हथियार जब्त किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here