इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पदाधिकारियों का निर्वाचन, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 02:07 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): डाक्टरों की अग्रणी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) की फगवाड़ा शाखा के पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधी बैठक डा. विजय शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान डा. जसजीत सिंह विर्क को वर्ष 2024-25 के लिये लगातार दूसरी बार आई.एम.ए. का फगवाड़ा शाखा अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ ही डा. राजीव अग्रवाल और डा. रोमेश अरोड़ा को भी बतौर उपाध्यक्ष दूसरे कार्यकाल के लिये चयनित किया गया।  इसके अलावा डा. तुषार अग्रवाल को सचिव जबकि डा. विकास गुप्ता को वित्त सचिव निर्वाचित किया गया है। समूह पदाधिकारियों ने अपने चयन के लिये उपस्थित सदस्यों को हृदय से आभार प्रकट किया। 

यह भी पढ़ें-  पुलिस के हत्थे चढ़ा जम्मू का नशा तस्कर, अफीम सहित लाखों की ड्रग मनी बरामद

नवनियुक्त प्रधान डा. जसजीत सिंह विर्क ने कहा कि मौजूदा सामाजिक परिस्थितियों में चिकित्सक का पेशा आज अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। अत: उनकी प्राथमिकता डाक्टरों और खास तौर से निजी अस्पतालों को दरपेश समस्याओं का उचित समाधान करवाना होगी। इसके अलावा संस्था की तरफ से अपनी परंपरा के अनुसार समाज सेवा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की गतिविधियों को भी जारी रखा जायेगा। इस दौरान बैठक में उपस्थित रहे डा. एस.पी.एस. सूच, डा. ए.एस. परहार, डा. अनिल टण्डन, डा. एस. राजन, डा. रोहन परहार ने आई.एम.ए. फगवाड़ा शाखा की नई टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News