केन्द्रीय जेल में नहीं थम रहा सिलसिला, सरप्राइज चैकिंग दौरान मिला पाबंदीशुदा सामान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 04:15 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): केन्द्रीय जेल में सरप्राइज चैकिंग के दौरान फोन एवं अन्य पाबंदीशुदा सामान बरामद किया गया है। सहायक सुपरिटेंडैंट रिशवपाल गोयल ने बताया कि सोमवार को सरप्राईज चैकिंग के दौरान ब्लॉक 3 की बैरक नंबर 4 में बंद कैदी बलविन्द्र सिंह खुंदड़ी गांव हस्तेकलां से एक की-पैड वाला फोन मिला। इसी बैरक से एक की-पैड फोन और 2 पुड़ियां तंबाकू लवारिस हालत में मिले हैं।

ब्लॉक 1 की बैरक नंबर 1 में बंद हवालाती रवि गांव नूर मोहमद जिला फाजिल्का से एक पैन ड्राईव बरामद की गई है जबकि एक टच स्क्रीन फोन, दो की-पैड फोन और एक डाटा केबल लवारिस पड़ी मिली हैं। इसके बाद चक्की नंबर 8 में बने रोशनदान से 1 टच स्क्रीन फोन और चक्की नंबर 6 से एक टूटा हुआ हैडफोन मिला है। इस सबंध में कैदी रविन्द्रपाल सिंह निवासी मोगा और हवालाती राकेश काकू निवासी बठिंडा के खिलाफ पुलिस को शिकायत भेजी गई है। थाना सिटी के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि उक्त चारों एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जेल एक्ट के पर्चे दर्ज कर लिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News