Punjab : केंद्रीय जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध, मौके पर अधिकारियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:07 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार) : केंद्रीय जेल फिरोजपुर में तलाशी अभियान के दौरान 10 टच स्क्रीन और कीपैड मोबाइल फोन, चार्जर, एक काले रंग का हेडफोन, ओप्पो कंपनी के एयरपोड तथा 10 ग्राम खुला तंबाकू जर्दा बरामद हुआ है। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट द्वारा भेजी गई लिखित जानकारी के आधार पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा 10 कैदियों और हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. शर्मा सिंह ने बताया कि जेल के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हवालाती चन्न सिंह उर्फ चन्ना, हवालाती सरबजीत सिंह उर्फ स्वर्ण सिंह, हवालाती शिवम कुमार, हवालाती मनप्रीत सिंह, हवालाती बलजीत सिंह उर्फ काका, हवालाती राज सिंह उर्फ राजू, हवालाती कुलदीप सिंह, कैदी गुरशरण सिंह, हवालाती सुखदेव सिंह उर्फ बग्गू और हवालाती मनजीत सिंह से तलाशी के दौरान मोबाइल फोन और चार्जर, हेडफोन, एयरपोड तथा खुला तंबाकू जर्दा बरामद हुआ है जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से शरारती तत्वों द्वारा बाहर से पैकटों में बंद करके फिरोजपुर जेल के अंदर मोबाइल फोन तथा नशीले पदार्थ फैंके जा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए जेल प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं और जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर बहुत से ऐसे पैकेट पकड़े जा चुके हैं और जेल प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे शरारती तत्वों के मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है।

