Punjab: इस जिले के Hospital को मिली पहली AI एक्स-रे मशीन, अब डाक्टरों के बिना...
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 06:52 PM (IST)
फाजिल्का: पंजाब के अस्पताल में पहली AI एक्स-रे मशीन लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक, पहली AI जनरेटिड आधुनिक एक्स-रे मशीन है जोकि फाजिल्का के जिला सरकारी अस्पताल को मिली है। इस मशीन को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये बिना किसी डाक्टर की हाजिरी के रिपोर्ट देगी।

गौरतलब है कि उक्त आधुनिक मशीन जिले के किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भी नहीं है। ये मशीन मरीज की टीबी की जांच करेगी और रिपोर्ट देगी, जिसके बाद डाक्टर मरीज का इलाज कर सकेगा। सबसे खास बात ये है कि, ये जांच बिल्कुल फ्री है। डाक्टरों का कहना है कि, बिना डाक्टर के टीबी की जांच के लिए रिपोर्ट मरीज को मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि, इस मशीन को कहीं आसानी से ले जाया जा सकेगा, जैसे खेल के मैदान और जेल में।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

