Punjab में इस तारीख को फिर होने जा रहें चुनाव, जानें पूरा शैड्यूल
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:34 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब में एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं, जिसका पूरा शैड्यूल जारी हो गया है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों में सरपंचों और पंचों की खाली सीटों पर चुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत जिला गुरदासपुर में 15 सरपंचों और 275 पंचों की खाली सीटों के लिए 27 जुलाई को मतदान होगा।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) गुरप्रीत सिंह गिल ने जानकारी दी कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 18 जुलाई को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई है। मतदान 27 जुलाई को होगा और मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन, मतदान और मतगणना की वीडियोग्राफी राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य रूप से करवाई जाएगी।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ब्लॉक दीनानगर के गांव शहजादा और कोटली माई उमरी, गुरदासपुर ब्लॉक के गांव बाऊपुर अफगानां और घुल्ला, धारिवाल ब्लॉक के गांव छीना रेल वाला, काहनूवान ब्लॉक के गांव कल्लू सोहल, बटाला ब्लॉक के गांव सोदेपुर और कुल्ली चक्क खासा, फतेहगढ़ चूड़ियां ब्लॉक के गांव ठठा और खैहरा खुर्द, डेरा बाबा नानक ब्लॉक के गांव ढिल्लवां, सिंहपुरा और खोदे बेट, और कलानौर ब्लॉक के गांव चिकरी व कोटला मुगलों में सरपंचों के चुनाव होंगे। इसके अलावा, ज़िले के विभिन्न ब्लॉकों के गांवों में कुल 275 पंचों का चुनाव भी करवाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here