पंजाब में गरमाया चुनावी अखाड़ा, कल होंगे चुनाव
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 01:28 PM (IST)

फिरोजपुर (सनी चोपड़ा): पंजाब भर में एक बार फिर सियासी अखाड़ा गरमाने जा रहा है। पंजाब में पंच और सरपंचों के उपचुनाव 27 तारीख को होने जा रहे हैं। फिरोजपुर जिले की बात करें तो यहां 13 जगहों पर सरपंचों और पंचों के चुनाव होने हैं। फिरोजपुर के गांव दोनों रहमत वाला ममदोट कस्के में सरपंच के चुनाव होने जा रहे हैं और बाकी 12 गांवों में रहते पंचों के उपचुनाव होने जा रहे हैं।
इन उपचुनावों को लेकर एक बार फिर गांवों में सियासी अखाड़ा गरमा गया है। लोगों का कहना है कि ये पंचों के चुनाव नहीं, सरपंच के चुनाव ही लग रहे हैं और पूरा जोर लगाया जा रहा है। गांवों के लोग एक बार फिर विकास के नाम पर विकास करवाने वाले उम्मीदवारों को अपना मती वोट देंगे। फिरोजपुर के हलका गुरु साहिब के गांव चपाती में भी एक पंच महिला का चुनाव दोबारा होने जा रहा है।
भले इस वार्ड में 78 वोट हैं, फिर भी यहां का माहौल सरपंच चुनाव जितना ही गर्माया हुआ है। चुनाव करा रहे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में 13 जगहों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। एक गांव में सरपंच का चुनाव और बाकी गांवों में पंचों के चुनाव होने है। प्रशासन इन चुनावों को गांवों में शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है और पुलिस प्रशासन भी इन चुनावों को संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here