बिजली संशोधन बिल का विरोध, बिल की कॉपियां जला केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 12:27 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): दोआबा किसान कमेटी पंजाब ने केंद्र सरकार द्वारा वादे के खिलाफ जाने और बिजली संशोधन बिल 2020 पास करवाने के मंसूबे को लेकर पार्लियमेंट में पेश करने के विरोध में दोआबा किसान कमेटी पंजाब द्वारा अलग-अलग जगहों पर टांडा उड़मुड़, सरां, बुलोवाल, चौलांग, गढ़दीवाला, दसूहा, मुकेरियां, भोगपुर आदि में बिलों की कॉपियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हाईवे पर बिजली घर चौंक पर कुछ समय ट्रैफिक जाम कर यह रोष प्रदर्शन करते हुए प्रदेश प्रधान जंगवीर सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से बातचीत करते हुए वादा किया था कि वह बिजली संशोधन बिल और पराली वाला बिल वह पार्लियमेंट में पेश नहीं करेंगे।

PunjabKesari
अगर जरुरत पड़ी तो संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ अन्य विशेषज्ञों से सलाह कर इन बिलों को पास करवाएंगे। अहर यह बिल पास हो जाता है तो खेतों में लगी मोटरों और घरेलू बिजली सब्सिडी की तो खत्म होगी और साथ ही अगर कोई व्यक्ति अपने पशुओं या मोटर गाड़ियों को मोटर चलाकर साफ करता है तो उसका मीटर कमर्शियल मीटर में बदल दिया जाएगा। इस बिल से किसानों पर बोझ पड़ेगा वहीं मजदूरों और आम लोगों को भी प्रभावित करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा इसका विरोध करेगा। इस दौरान रणजीत सिंह बाजवा, पृथपाल सिंह गोराया, सतपाल सिंह मिर्जापुर, दविंदर सिंह मूनक, नंबरदार मनप्रीत सिंह, सरपंच हरदियाल सिंह, नगिंदर सिंह, नंबरदार तजिंदर सिंह, महावीर सिंह, राज विर्क, मनदीप सिंह शाहपुर, निरंकार सिंह, बावा सिंह, मनदीप सिंह, जोगा सिंह, सुखदेव सिंह चनोतां, जगतार सिंह बस्सी, लक्की गाहोत, रघुवीर सिंह, बलजिंदर सोहिया, जसविंदर पाल, स्वजोत सिंह, प्रगन सिंह, रविंदर सिंह मूनक, मनदीप सिंह, कुलजीत बोलेवाल, निर्मल सिंह, इंद्रजीत मूनक, शिन्दा आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News