बिजली बोर्ड घोटाला, विभाग ने की सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:44 PM (IST)

गोनियाना मंडी (गोरा लाल): गोनियाना बिजली बोर्ड में त्रिकोणीय जोड़ी द्वारा बड़े घोटाले को अंजाम दिए जाने की खबर के बाद आखिरकार विभाग हरकत में आ गया है। एक्स.ई.आई. साहिल गुप्ता की गवाही पर कई टीमों ने गोनियाना डिवीजन के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें कई संदिग्ध मीटर सील कर लैब भेजे गए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
सूत्रों के अनुसार पंजाब केसरी में खबर प्रकाशित होने के बाद एक्सियन साहिल गुप्ता ने तुरंत विशेष बैठक बुलाई और टीमों को मीटर चैकिंग में किसी भी तरह की कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए। नतीजतन टीमों ने घर-घर जाकर, बाज़ार और आस-पास के गांवों में दुकानों में मीटर चैक किए, जिसमें कई मीटर संदेह के घेरे में आए, जिन्हें उतारकर सील कर दिया गया और तुरंत लैब भेज दिया गया। लोगों के अनुसार विभाग द्वारा पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं लोग इस मामले में विजिलैंस जांच की मांग कर रहे हैं।