Action मोड में बिजली विभाग, पंजाब भर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:52 AM (IST)

भादसों: पावरकॉम ने बिल न भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने पहले ही डिफाल्टरों को चेतावनी दी थी कि जिन लोगों का बिल बकाया है, वे समय पर अपना बिल अदा करें। उधर, पंजाब राज्य बिजली निगम उपमंडल कार्यालय भादसों के सहायक कार्यकारी इंजीनियर  धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबित हैं, उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

लुधियाना में भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई  जारी
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई जारी है। पिछले लम्बे समय से बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने मात्र 10 दिनों के दौरान लुधियाना शहर के 9 विभिन्न डिवीजनों से 13000 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का रिकार्ड बनाया है, जिससे 50.42 करोड़ रुपए की भारी वसूली हुई है। 

यहां यह बताना जरूरी  है कि कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई. टी.ओ. पंजाब राज्य विद्युत निगम के CMD और निर्देशक डी. पी. एस. ग्रेवाल के निर्देश पर पावरकॉम विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए सड़कों पर उतरीं और अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर संबंधित उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए जागरूक करके सरकारी खजाने में करोड़ों रुपए जमा हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News