कर लो तैयारी! पंजाब में कल कई इलाकों की बिजली रहेगी गुल, लगेगा लंबा Powercut
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 09:13 PM (IST)
पंजाब डेस्क (पुनीत/धीमान/संजय भंडारी/राकेश अरोड़ा): पंजाब के कई इलाकों में कल बिजली गुल रहेगी। लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है।
जालंधर: 27 अक्टूबर को शहर के विभिन्न फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसी क्रम में, दस्मेश नगर फीडर के तहत आने वाले ईश्वर नगर, काला संघियां, दस्मेश नगर और आसपास के इलाके सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित होंगे। वहीं, कनाल फीडर से चलने वाले शेर सिंह कॉलोनी, पुली का एरिया, महाराज गार्डन और नाहलां पिंड क्षेत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। परूथी अस्पताल फीडर की आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।
जिरकपुर: क्षेत्र के कई इलाकों में सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पावरकॉम ने जानकारी दी कि भबात ग्रिड से जुड़े जिरकपुर-1, सिंहपुरा, स्वीटरी ग्रीन, अड्डा झुंगियां, जयपुरिया, एकमे, अज्यूर, ग्रीन लोटस और ऑर्बिट फीडर कट के दौरान बंद रहेंगे। इसके अलावा पिंड लोहगढ़, सिग्मा सिटी, बालाजी डिफेंस एन्क्लेव, भुड्डा रोड, वी.आई.पी. रोड, रामपुर कलां, छत और नाभा पिंड व पास की कॉलोनियां व सोसाइटियां भी प्रभावित रहेंगी।
बंगा: सहायक कार्यकारी इंजीनियर पावरकॉम उप-मंडल शहरी बंगा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 11 के.वी. लाइन की आवश्यक मरम्मत की जा रही है। इसी कारण फीडर नंबर 1 की बिजली आपूर्ति 27 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र हैं: फगवाड़ा रोड, सोतरा रोड, सिविल अस्पताल, रेलवे रोड, गड़शंकर रोड, सिटी थाना, आज़ाद चौक, सुनियारा बाज़ार, न्यू गांधी नगर और इसके आसपास के कुछ अन्य क्षेत्र। उन्होंने बताया कि 11 के.वी. फीडर नंबर 2 की लाइन की मरम्मत 28 अक्टूबर को की जाएगी। इसके कारण उक्त फीडर की बिजली आपूर्ति 28 अक्टूबर (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र हैं: सुविधा सेंटर, एस.डी.एम. कार्यालय, तुंगल गेट, सागर गेट, मुहल्ला मुक्तपुरा, कपूरा मुहल्ला, वाल्मीकि मुहल्ला, झिक्का रोड जैन कॉलोनी, हप्पोवाल रोड, न्यू दाना मंडी, गुरु रविदास रोड, सदर थाना, न्यू मॉडल कॉलोनी, एन.आर.आई. कॉलोनी, फगवाड़ा रोड, मुहल्ला सिद्ध, डॉ. अंबेडकर नगर और इसके आसपास के कुछ अन्य क्षेत्र।
नूरपुरबेदी: वरिष्ठ सहायक इंजीनियर पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड, सब-ऑफिस तख्तगढ़, कुलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि 27 अक्टूबर (सोमवार) को टिब्बा टप्रीयां फीडर के अंतर्गत आने वाले अबियाना, नंगल, माधोपुर, दहीरपुर, बटारला, हरिपुर, फूलड़े, खटाणा, टिब्बा टप्रीयां, खड्ड बठलौर, राजगिरी और नीली राजगिरी की खेतीबाड़ी मोटरों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। हालांकि, उक्त गांवों की घरेलू बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी। इसके साथ ही केवल खटाणा, टिब्बा टप्रीयां और कुछ अन्य गांवों की घरेलू बिजली आपूर्ति भी बंद रहेगी। चल रहे काम के कारण बिजली बंद रहने का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है। इसलिए उपभोक्ताओं को वैकल्पिक प्रबंध करने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

