Punjabi Singer ऐली मांगट ने मूसेवाला के पिता से की मुलाकात, तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 11:23 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक ऐली मांगट ने हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात की। ऐली मांगट मूसा गांव में पहुंचे, जिसकी उन्होंने एक तस्वीर और एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐली मांगट अपने साथियों के साथ बलकौर सिंह के साथ बैठे हुए है। उनकी यह मुलाकात सिद्धू की हवेली में हुई। वहीं तस्वीर में ऐली मांगट को बलकौर सिंह के साथ देखा जा सकता है, जिसके पीछे सिद्धू की हवेली नजर आ रही है।
बता दें कि 19 मार्च को सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी मनाई जा रही है। बरसी का यह समारोह मानसा की अनाज मंडी में रखा गया है।