अपने काम के पैसे मांगने पर कर्मचारी से की मारपीट, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 05:37 PM (IST)

फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना मल्लांवाला के नजदीकी गांव किशन सिंह वाला में कर्मचारी की तरफ से काम के पैसे मांगने पर उसको मारपीट करके जख्मी करने और उपचार दौरान उक्त कर्मचारी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इसमें थाना मल्लांवाला की पुलिस ने दो व्यक्तियों खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दिए बयानों में गुरभेज सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी तरनतारन ने बताया कि उसका पिता बलदेव सिंह 12-13 साल से आरोपियों के घर पर सिरी के तौर पर काम करता था, जब उसके पिता ने अपने बाकी बचे पैसे आरोपियों से मांगे तो गुरदियाल सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, गुरजीत सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह ने उसके पिता बलदेव सिंह से मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसकी हालत खराब हो गई और उपचार के दौरान मैडीकल अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News