Ludhiana : कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा इन इलाकों में स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 07:49 PM (IST)

लुधियाना : कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बीमित व्यक्तियों के लिए समर्पित विशेष “निवारक स्वास्थ्य जाँच शिविर” का आयोजन किया जा रहा है जोकि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15/08/2024 से शुरू हो कर लगभग एक माह तक लुधियाना के विभिन्न नियोजकों जैसे कि वेरका मिल्क प्लांट, वर्धमान लिमिटेड, Nahar Spinning Mills, आरती स्टील इंटरनेशनल, मोंटे कार्लो इत्यादि में लगाया जाएगा। 

इस जांच शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल तथा डिस्पेंसरी की डॉक्टर की टीम द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु वाले बीमाकृत व्यक्तियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच के साथ साथ खून की जांच भी की जाएगी, ताकि दैनिक जीवन में आने वाली स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके तथा आवश्यक इलाज भी किया जा सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन 3 मोबाईल कैम्प तथा स्थानिक कैम्प कर्मचारी राज्य बीमा आदर्श अस्पताल के साथ ई.एस.आई. डिस्पेंसरी न: 2, 4, 8 तथा 12 में भी लगाए जाएंगे। 

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम दुनिया के सबसे बड़े बहु आयामी सामाजिक सुरक्षा सेवा प्रदाता संगठनों में से एक है, जो देश के कामगारों को बीमारी, प्रसव, निशक्तता तथा रोज़गार चोट से मृत्यु जैसी आकस्मिकताओं से बचाने तथा बीमाकृत व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है। लुधियाना नगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अपने 01 उप क्षेत्रीय कार्यालय, 05 शाखा कार्यालय, 01 अस्पताल तथा 13 ई एस आई औषधालयों के द्वारा लगभग 21449 कारखानों/संस्थानों में कार्यरत लगभग 5 लाख  कामगारों व उनके परिवारों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News