जोरदार धमाके से दहला Ludhiana का पॉश इलाका, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 06:36 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): महानगरी के पॉश इलाके न्यू मॉडल टाउन स्थित हनुमान जंजघर के नजदीक मुख्य बाजार पर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्म को आग लगने के बाद हुए जोरदार धमाके के कारण मची दहशत से इलाका दहल उठा। इस दौरान मार्किट के दुकानदारों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दुकानों पर पड़े आग बुझाओ यंत्रों से आग की भयानक लपटों पर काबू पाया। इस कारण इलाके में बड़ा हादसा होने से टल गया है।

इस दौरान आग की भयानक लपटों ने नजदीक पड़ती रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान के बाहर लगे टैंट को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण टेंट को आग लग गई। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने समझदारी दिखाते हुए ट्रांसफॉर्म के मेन स्विच को ऑफ कर दिया और समय रहते ही आग बुझाओ यंत्रों के जोरदार प्रैशर से आग की भयानक लपटों पर काबू पा लिया गया नहीं तो इलाके में बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए दुकानदार भाईचारे ने बताया कि जिस जगह पर ट्रांसफॉर्म को आग लगी है ठीक उसी के साथ ही एक बिजली का और बड़ा ट्रांसफॉर्म लगा हुआ है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हालात बहुत ही भयानक हो सकते थे। इस कारण जहां बिजली के दोनों ट्रांसफॉर्म जलकर राख होने का डर था वहीं बाजार में कई प्रमुख दुकानों पर भी खतरा मंडरा रहा था। दुकानदारों ने बताया कि बिजली की ट्रांसफॉर्म से रोजाना निकल रही आग की चिंगारियां के बारे में उनके द्वारा कई बार पावरकॉम अधिकारियों को शिकायत की गई है लेकिन बावजूद अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उनका कहना है कि शायद बिजली विभाग के अधिकारी इलाके में किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहे हैं।

किसी ने नहीं दी हादसे की जानकारी - एक्सियन बैंस 

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की मॉडल टाउन डिवीजन में तैनात एक्सियन तरसेम लाल बैंस ने दावा किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा विभागीय अधिकारियों को हादसे की जानकारी नहीं दी गई है। एक्सियन बैंस ने कहा कि मीडिया कर्मियों द्वारा जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को मौके पर भेजा है ताकि आग लगने की जमीनी सच्चाई पता चल सके। जब एक्सियन बैंस से पूछा गया कि दुकानदारों द्वारा विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं करने के जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं तो उन्होंने कहा वह प्रत्येक व्यक्ति का फोन रिसीव करते हैं ऐसे में दुकानदारों की सुनवाई नहीं करने जैसी कोई बात नहीं है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News