पंजाब में बदमाशों और CIA स्टाफ के बीच मुठभेड़! चली गोलियां
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:34 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की आवला): आज शाम फिरोजपुर-फाजिल्का जी.टी. रोड पर गांव गुड्डड़ ढंडी मोड़ के पास बदमाशों और सीआईए स्टाफ के बीच गोलीबारी होने की खबर सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब बदमाश गांव गुड्डड़ ढंडी मोड़ पर एक बर्गर रेहड़ी से बर्गर ले रहे थे, तभी बठिंडा से आए सीआईए स्टाफ के कर्मचारी, जो उनका पीछा कर रहे थे, वहां पहुंच गए। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, वे अपनी कार लेकर गांव गुड्डड़ ढंडी की ओर भागने लगे। सीआईए स्टाफ ने उनका पीछा किया।
पुलिस को गांववासियों का भी पूरा सहयोग मिला, जिसकी मदद से चार से पांच बदमाशों को काबू कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों को पास के लखो के बेहराम थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
गांववासियों ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से इस कार्रवाई के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि ये बदमाश बठिंडा क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे और सीआईए स्टाफ ने उनका पीछा करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।